विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के जयंतीपुर गांव में गुरुवार रात संत शिरोमणी रविदास का 644वा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुज कुमार ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रमुख रामेंद्र राम ने की। जबकि संचालन कुंदन कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संत रविदास के कार्य को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने भारतीय समाज में ढ़ोंग पाखंड को समाप्त करने की पहल की। वक्ताओं ने कहा कि संत की वाणी मात्र से समाज को एक रास्ता मिला। उन्होंने बहुजन समाज के लोगों को मान सम्मान दिलाने की पहल की। इसके अलावा उन्होंने पंक्तियों के माध्यम से समाज को महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश की। उनकी वाणी और विचार के आज के भारतीय समाज में प्रासंगिकता है।
वक्ताओं ने एक साथ शिक्षा के माध्यम से वंचित समाज के विकास के पहल की बात कही। मौके पर बसपा नेत्री सोना देवी, भैया राम भारती, चंदन कुमार, राजेश कुमार, रंजन कुमार रामेश्वर कुमार उर्फ रमेश, जगदीश राम, सुरेन्द्र राम, कुन्दन कुमार राम, प्रमोद चन्द्रवंशी, मनोज कुमार भारती, मो। साउदी आलम उर्फ लड्डू खाॅन ,अमित कुमार पासवान, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे ।