
सासाराम (रोहतास) बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं द्वारा रोहतास जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और बाबा साहब के विचारों और सिद्धांतों का उल्लेख किया गया है। इस क्रम में सबसे पहले सासाराम समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारों से वातावरण को गूंजायन किया गया। इसके बाद जदयू रोहतास के कार्यकर्ताओं का जत्था जनता दल यूनाइटेड रोहतास के प्रभाकर रोड स्थित जिला कार्यालय पहुंचा जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके विचारों और सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए उन्हें याद किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के कारण अमर हैं। समाज के सुधार और विकास के लिए किए गए उनके कार्य अमिट है और स्वर्णिम भविष्य को बनाने वाले हैं। हम सभी भाग्यवान है कि बाबा साहब जैसे व्यक्ति का जन्म हमारे देश में हुआ जिनके बदौलत समाज को एक नई दशा और दिशा मिली। मौके पर बदरे कामिल अंसारी, राजेश सोनकर, नेहा नटराज, विनोद कुशवाहा, सज्जाद अली, कमरुद्दीन फारुकी, मुस्तफा अहमद, विनोद पाल, अरुण सोनी, मुमताज अंसारी, एकराम अंसारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।