विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में एनसीपी के चेनारी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भज्जू पासवान ने की। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनावी में हुई हार की समीक्षा की गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौदह सूत्री मांग पत्र पर आपस में विमर्श किया। इस दौरान वक्ताओं ने जनकल्याण की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए कार्य करने की बात कही। जिसमें सभी लोगों को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशनकार्ड मिल सके। इसके अलावा गरीबों के घर की योजना के साथ साथ पहाड़ी इलाके में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास की कमी पर भी ध्यान आकर्षित कराया।
वक्ताओं ने कहा कि नल जल योजना में सरकारी स्तर पर गड़बड़ी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। इसके अलावा अंचल कार्यालय में जमीन के दाखिल खारिज के लिए कर्मचारी रिश्वत की मांग करते हैं। इससे साफ दिख रहा है कि सरकार लाख दावे करे लेकिन आम लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी नेताओं ने आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी पंचायत व वार्ड स्तर पर प्रत्याशी को खड़ा करेने की बात कही। इसके साथ ही पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष को 14 सूत्री मांग पत्र दिया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सचितानन्द सिंह, मनोज पासवान,बिनोद सिंह,प्रतिभा देवी तिवारी,गणेश पासवान,अभिमन्यु कुमार,शैलेश कुमार,लक्ष्मण पासवान आदि थे।