
डेहरी आन सोन रोहतास
रा लो मो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और काराकाट संसदीय क्षेत्र से एन डी ए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को स्थानीय पाली रोड स्थित पौराणिक रामकृष्ण आश्रम पहुंचे और माता दुर्गा से सबके मंगलकामना की प्रार्थना की। अपने संसदीय क्षेत्र के नवीनगर विधान सभा में जनसंपर्क अभियान में जाने के क्रम में वे रामकृष्ण आश्रम पहुंचे और मां दुर्गा की पूजन की । आश्रम के अध्यक्ष गोरा दास ने उनका स्वागत किया । श्री कुशवाहा ने कहा कि देश के नव निर्माण , विकास और वैश्विक स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी का कोई जोड़ नहीं है ।उनके चार सौ पार के लक्ष्य को पाने और उसमे हमारी रहे इसकी सफलता को चैत नवरात्र के मौके पर मां दुर्गे से प्रार्थना की । उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के मालिक जनता ने देश को विश्वगुरु बनाने को पुनः नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का निर्णय ले चुकी है । श्री कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र के जो भी विकास के कार्य लंबित है उसे पूरा किया जाएगा । वही गोरा दास ने उपेंद्र कुशवाहा को गैस सिलेंडर छाप पर बटन दबाकर भारी मतो से जिताने की अपील की। मौके पर पार्टी नेता अशोक राम, जिलाध्यक्ष कपिल कुशवाहा, शम्भू राम कार्तिक मजूमदार , डॉ अजय अधिकारी ,सुब्रतो चक्रवर्ती ,पूर्व वार्ड पार्षद मोहन सिंह यादव ,सुनील मौर्य, योगेंद्र यादव,सहित कई लोग मौजूद थे ।