
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
आसरा लगवनी मैया हो, तोहरी दुवरिया, तोहरी दुवरिया मैया हो, तोहरे दुवरिया, कबले तू अइबू मैया हो, अपनी नगरिया, के भजन से नवरात्र खत्म होने के उपरांत पूर्णिमा के दिन मोहल्ला शिवगंज में शायर माई व काली मां पूजन पूर्व पार्षद जागरुप सिंह पुजारी के नेतृत्व मे धुमधाम से हुई। सदियों से परंपरा रही है नवरात्र के पूर्णिमा के दिन गांव शहर के बाहर गांव के मां काली तथा शायर माई पूजन गाजे बजे तथा भर्जन कीर्तन के साथ धूमधाम से किया जाता है। मंदिर में गायक रामनारायण चौधरी, कईल मिस्त्री, बीडीओ बाबु बालदेव पासवान,ईश्वर प्रसाद हरिहर भगत दीपक यादव, के द्वारा मां का , निमिया की डाढ़ माईया लाव ली झुलनवा की झुली झुली ना भजन-कीर्तन कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर राजू चौधरी शक्ति यादव दिनेश सिंह अरविंद पासवान मोनू पासवान शशि कुमार पिंटू विनय यादव शन्नी पासवान, पार्षद मीना देवी,संतोष चौधरी, सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।