डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में एक कबाड़ी दुकान में बुधवार शाम को बैटरी में हुई विस्फोट में एक की दर्दनाक मौत हो गई ।खतरा की सूचना मिलते पुलिस जांच में जुट गई है ।पुलिस के अनुसार नारायण कबाड़ी की दुकान में आज बैटरी में तार लगाने के दौरान विस्फोट हो गया ।इस विस्फोट की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय उमेश कुमार गुप्ता की रूप में हुई है । यहां वर्षो से कबाड़ी दुकान में काम करता था।मृतक औरंगाबाद जिले सलैया थाना के पिरवा गांव का निवासी था ।थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि कबाड़ी दुकान में विस्फोट की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर वह गए थे। बैटरी में विस्फोट होने के दौरान चपेट में आने से एक की मौत हो गई है। परिजनों की तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है ।आवेदन मिलते उचित कार्रवाई की जाएगी।