
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के डेहरी शहर के पास स्थित दो बालू घाट की खनन विभाग के अधिकारियों ने गुरूवार को जांच की। इस दौरान तीन ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया गया। जिले के खनन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि बालूघाटों में अनियमितता मिली है। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मकराईन, चकनहां, अमियावर और पडुरी बालूघाट तक जाने वाले अवैध रास्ते को काटा गया है। उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी है। खनन विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस तरह के काम में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस तरह के मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।