
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमलोवां गांव निवासी दलित युवक विकास कुमार ने सुकहरा गांव निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर जातिय गाली गलौज करने एवं मार-पीट कर जख्मी कर देने की प्राथमिकी एससी-एसटी थाना में दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि दोस्त के साथ बाइक से सामान लेने सुकहरा बाजार जा रहा था इसी दौरान आगे चल रहे स्कार्पियो से साइड लेने के लिए हार्न बजाया। इस पर कश्मीर अंसारी,नजरे तौहीद,कौशर जलाल सभी सुकहरा निवासी गाड़ी रोक जातिगत गालियां देने लगे तथा मना करने पर लोहा के रड से मारपीट किया और जख्मी कर दिया। झगड़े की बात सुनकर मुस्लिम समुदाय के लोग हथियार के साथ पहूंचे जिसमें आफताब आलम, सोनू अंसारी, इकबाल अंसारी, इरफान अंसारी सभी डेहरी निवासी शामिल हैं।
