
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। एन.डी.ए.प्रत्याशी शिवेश कुमार राम “गुड्डू” का सघन चुनावी दौरा लगातार हो रहा है।इस क्रम में सासाराम प्रखंड के शुंभा ग्राम में पैक्स अध्यक्ष ईन्द्रजीत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह सासाराम लोकसभा प्रत्याशी शिवेश राम के जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा पूरे काफिले के साथ जब रात्रि साढ़े सात बजे ग्राम शुंभा में पहुंचा तो ग्रामीण जनता ने उसे सम्मान समारोह में परिवर्तित कर दिया।विदित हो की ग्राम शुंभा में विधिवत प्रत्याशी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। काफिले में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, जिला महामंत्री सह सहसंयोजक अशोक साह,जिला उपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, जितेन्द्र सिंह,नंदजी गुप्ता, गुप्तेश्वर गुप्ता,उमेश पांडे,आलोक चौबे, विद्या भास्कर चौबे, बेचू महतो,राजू गुप्ता आदि नेता एवं पार्टी पदाधिकारियों को सुसज्जित मंच पर स्थान देकर जिला उपाध्यक्ष अरुण पांडेय के संचालन में पैक्स अध्यक्ष सह सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक इंद्रदेव सिंह कुशवाहा ने प्रत्याशी शिवेश राम को अंगवस्त्र से सम्मानित किया तथा क्रमवार जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी के साथ सभी मंचासीन लोगों का अंगवस्त्र व फूल माला से सम्मानित किया गया तत्पश्चात प्रत्याशी शिवेश राम द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों का सम्मान अंगवस्त्र से किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने ग्रामीणों से अपील की हमारे प्रत्याशी अत्यंत अनुभवी, संगठन में लगातार तीस वर्षों से ज्यादा समय से दायित्व निर्वहन करते हुए प्रदेश महामंत्री के रूप में अभी हैं और ये विधायक रहकर भी जनसेवा का कार्य किये हैं और इसी लोकसभा क्षेत्र की माटी में जन्मे, प्राथमिक शिक्षा पूरा किये,इनके पिताजी इस क्षेत्र के तीन बार सांसद रहकर श्रद्धेय अटल जी के मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के रूप में सेवा दिये।ऐसे सरल,सुलभ प्रत्याशी शिवेश राम जी को आप सभी अपना आशीर्वाद देकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का हाथ मजबूत कर भारत को मजबूती प्रदान करें।
एन.डी.ए.प्रत्याशी शिवेश राम ने अपने उद्बोधन में कहा की मैं सासाराम में हमेशा उपस्थिति देते रहा हूं,कभी संगठन के काम से अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं के बीच तो कभी पिताजी के समय से जो संबंध है वैसे अभिभावकों, मित्रों के स्नेह आमंत्रण, पारिवारिक आयोजन के अवसर पर यहां आता रहा हूं और अब तो आप सभी के आशीर्वाद से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री हीं मुझे आप सभी की सेवा के लिए अधिकृत कर भेज दिये हैं। सब का आशीर्वाद मिला तो आप सभी के साथ हीं बैठकर यहां की समस्याओं को दूर करते हुए विकास के सभी संभावित कार्यों को पूरा करुंगा तथा मेरा सपना है की अपने पिताजी के अधूरे विकास कार्य को सभी खेतों में निर्वाध पानी पहुंचाकर विकास कार्य को आगे बढ़ाऊंगा।प्रत्याशी का काफिला करवंदिया के लिए चला जहां भाजपा नेता मंगल चंद्रवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों महिला, युवा व वरिष्ठ लोगों ने प्रत्याशी शिवेश राम व जिलाध्यक्ष सहित सभी नेताओ पार्टी पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए अपनी स्थानीय समस्याओं का जिक्र किया, तत्पश्चात व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित गांधी नीम, सासाराम में प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता के नेतृत्व व जिला संयोजक के संचालन में प्रकोष्ठ सदस्यों व नगर अध्यक्ष संदीप सोनी, डॉ.शिवनाथ चौधरी, डॉ.शरत् चंद्र संतोष, संतोष कुमार व नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष एवं सभी पार्टी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया तथा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के उत्थान के लिए किये गये विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी कार्यो की वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा की।