
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के कोचस नगर के पटेल धर्मशाला के सभागार में एन.डी.ए.की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह एवं संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने की। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी ने एन.डी.ए.के घटक दलों के सभी प्रमुख लोगों जिलाध्यक्ष जदयू अजय कुशवाहा,कविन्द्र पटेल,राजीव पटेल गोविंद कुशवाहा,मनोज सिंह, जदयू जिलाप्रवक्ता अलख निरंजन,बालेश्वर सिंह, मनोज पटेल, अखिलेश पटेल, चंद्रप्रकाश कुशवाहा, निखिलंजय सिंह (सभी जदयू), लोजपा जिलाध्यक्ष कमलेश रॉय, मनीष राज सिंह, डॉ.छोटेलाल पासवान, राकेश राय,विक्की पासवान, प्रमोद पासवान, मनीष कुमार रिना देवी(सभी लोजपा), प्रदेश उपाध्यक्ष रालोमो झुन्ना सिंह,आर.के.सिंह,सरोज कुशवाहा,दीपक कुशवाहा, धनंजय शर्मा, धीरेन्द्र कुशवाहा आदि का एन.डी.ए.प्रत्याशी शिवेश कुमार राम व सभागार में उपस्थित लोगों से परिचय कराये जिसे प्रत्याशी शिवेश राम ने सभी का फूल-माला से स्वागत व अभिनंदन किया।
जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों से बूथ स्तर तक कार्य कर पार्टी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मत से जिताने की अपील की। जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी व यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के किये गये विकास व जनकल्याणकारी कार्यों व राष्ट्रोत्थान के कार्यों, महिला, युवा, विद्यार्थियों के लिए किये गये कार्यों को मतदाता मालिकों को याद करा दें और उन्हें बूथ तक ले जाने का काम करें तो हमारे ऐसे सुलझे और स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जिताने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
लोजपा जिलाध्यक्ष कमलेश राय ने कहा की हमें एक ऐसे सुलझे, स्वच्छ छवि के प्रत्याशी मिले हैं जिसके लिए हम अपने भाजपा नेतृत्व को आभार के साथ बधाई देते हैं। मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के सफल संचालन में एनडीए घटक दल के सभी जिलाध्यक्ष प्रखंड के नेताओं ने चुनावी रणनीति की चर्चा की एवं प्रत्याशी का स्वागत अभिनन्दन किये।
अपने उद्बोधन में प्रत्याशी शिवेश राम ने कहा कि हमारी भाजपा की सरकार जो यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही है सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास की नीति पर चल रही है, मोदीजी ने जो राष्ट्र का विकास,जनकल्याणकारी गरीबोन्मुखी कार्य किये हैं वह सर्वविदित है। हमारे प्रधानमंत्री एक गरीब परिवार से हैं, गरीबों का दर्द जानते हैं,अभी तक आयुष्मान भारत कार्ड सभी बीपीएल कार्डधारकों का बन रहा था लेकिन मोदीजी ने गरीबोन्मुखी नयी नीति लागू की है जिसमें कोई भी 70 वर्ष की आयु के व्यक्ति को यह स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत कार्ड बन सकता है। उन्होंने सभी से अपील की भभुआ में 10 मई को नॉमिनेशन है उसमें आप सभी आमंत्रित हैं तथा 01जून के सभी लोग बूथ पर जाकर अपना मतदान मुझे देकर आशीर्वाद दें जिससे मैं आपके साथ मिलकर इस क्षेत्र की समस्या का निराकरण करते हुए क्षेत्र का समेकित विकास कर सकूं।
बैठक में प्रमुखत:जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी,जिला महामंत्री सह लोकसभा सहसंयोजक अशोक साह, जिलाउपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, मंडल अध्यक्ष केशो साह, उमेश गुप्ता, श्रीराम राय, सतीश सिंह गुड्डू,बंटी राय, लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद्रा,शशि पांडेय,उमेश पांडेय,दिवाकर दुबे, रामाशंकर तिवारी,विस्तारक राकेश पाण्डेय, विद्या भास्कर चौबे, आलोक चौबे, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे।