
उम्र 18 पूरी है तो मत करना जरूरी है : सुर्य प्रताप
अकोढ़ीगोला । एक जून को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में अकोढी़गोला प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में प्रखण्ड कर्मी व सेविका हाथों में स्लोगन लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कही की आन बान और शान से, सरकार बने मतदान से , मतदान देना आपका अधिकार, बदले में ना ले उपहार। वोट करे वफादारी से, चयन करें समझदारी से। लोकतंत्र का है त्योहार, एक जून दिन शनिवार। उम्र 18 पूरी है तो मत करना जरूरी है आदि नारों के साथ लोगो को जागरूक किया। जागरूकता रैली प्रखण्ड कार्यालय से निकलकर मुख्य बाजार सहित काली मंदिर ,सुभाष रोड़, राजपुर रोड, हनुमानगढ़ी, चांदी रोड़ आदि जगहों पर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जागरूकता रैली के पूर्व प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में एसडीएम ने पीडीएस दुकानदारों के साथ मतदाताओं में जागरूकता लाने को लेकर बैठक किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानदारों की अलग पहचान होती है। उनकी एक अलग छवि है। आप लोग लोगो को मतदान के लिए जागरूक करें ।आपकी बातों को हर कोई समझता है। आप मतदाताओं को जागरूक कीजिये कि “पहले मतदान फिर जलपान”। विदित हो कि पिछले बार मतदान की प्रतिशत काफी कम थी । वहीं जिला प्रशासन का उद्देश्य है की इस बार सभी प्रखंडों व पंचायतों में 80 प्रतिशत मतदान हो सके। इसके लिए जागरुकता सभा व जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। ताकी सभी लोग अपना वोट डाल सकें । बैठक के दौरान पीडीएस दुकानदार प्रमोद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे। वहीं मतदाता जागरूकता रैली में विडिओ अरुण कुमार सिंह, सीओ निधि ज्योत्स्ना, पीओ इमरान आलम, शिक्षक किशोर कुमार सूर्य, प्रदीप दबगर, सेविका इशरत जहां, मीणा गुप्ता आदि मौजूद थे।