
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम के एसपी जैन कॉलेज में शनिवार को कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में बीसीए के अंतिम सेमेस्टर का वाईवा एग्जाम लिया गया। जिसमें 56 छात्र मौजूद थे। इस दौरान विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त बाह्य निरीक्षक प्रो अनुपम कुमार, प्रो गोपाल शंकर मौजूद थे। प्रोजेक्ट वर्क सहित विषय संबंधित जानकारी ली गई। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ नवीन कुमार, कॉर्डिनेटर डॉ जयप्रकाश, विभागाध्यक्ष रामचंद सिंह, अजीत गुप्ता, प्रभात कुमार, अमर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।