
डिजिटल टीम, पटना। आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कतीरा परिसर कार्यालय में देर रात 10:10 बजे आग लग गई। आग मुख्यालय के नीचे के एक कमरे में लगी थी। जिसमें मामूली क्षति होने की सूचना है। दमकल विभाग के पदाधिकारी मोहम्मद सिराज और सैफुद्दीन ने बताया कि 20 मिनट में आग पर काबू कर लिया गया। आग लगने की सूचना पर कुलपति प्रो शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी और कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार समेत कई पदाधिकारी पहुंच। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया कि नीचे के एक कमरे से धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही समय में आग की लपटे निकलने लगी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग फौरन मौके पर एक चार सौ लीटर की क्षमता वाली जीएसटी वाहन और एक पांच हजार लीटर के दमकल वाहन लेकर पहुंचे। छोटे वाहन ने आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया।