
डेहरी आन सोन(रोहतास)
लोकसभा निर्वाचन को लेकर मतदाताओं को बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएया। डालमियानगर हाई स्कूल में सभी विधालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक शुक्रवार शाम हुई ।बीडीओ पुरषोत्तम त्रिवेदी ने बैठक में एएमएफ , मतदान केंद्र स्तरीय जागरूकता समूह, पुलिस बल ठहराव, मतदान केंद्र पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं, मतदान दल के सात समन्वय, मतदान केंद्र पर रसोईया, मतदान केंद्र की चाभी पर चर्चा की गयी। रसोईया का मोबाइल और जानकारी देने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्र स्तरीय जागरूकता समूह सात लोगों की टीम है जिसका कार्य मतदाता के बीच जागरुकता, मतदान के दिन हेल्थ डेस्क के रूप में कार्य करना है। मतदाताओं को घर से बुलाकर मतदान केंद्र पर मतदान देने के लिए प्रेरित करना भी उनका कार्य है। वेटिंग रूम बनाने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया। , मतदान केंद्र जहां कमरा नहीं है. वहां के लिए अलग से टेंट द्वारा वेटिंग रूम बनेगा। आवश्यक संख्या मे कमरा को मतदान के दिन खोल देंगे और दरवाजा पर वेटिंग रूम लिखकर. ए फोर साइज के चिपका देंगे जिसपर लोकसभा चुनाव 2024 प्रतीक्षालय लिखा हो. कतार के बगल में दो बैंच रखेंगे. ताकि मतदाता बैठ सके .मतदान दल के लिए फर्नीचर की सुविधा, मतदान केंद्र पर दो घड़ा, उ वि को तीन घड़ा स्कूल उपलब्ध कराएंगे. ओआरएस का घोल का प्रबंध रहेगा. स्कूल जहां पुलिस बल के ठहराव होगा वहां भी आवश्यक सुविधा प्रबंध किया जाएगा। , व्हीलचेयर बीआरसी में प्राप्त है. प्रधानाध्यापक को कुर्सी विद्यालय मतदान केंद्र पर ले जाने हेतु निर्देशित किया गया. मौके पर डेहरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह बीपीएम पप्पू कुमार प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर कुमार सिंह, राजीव रंजन पांडेय, शशांक शिव शेखर, बिंदेश्वरी पाल जगदीश नारायण इंद्रदेव चौधरी राजेश कुमार सिंह धर्मदेव प्रसाद नरेंद्र पांडे अनिल कुमार सिंह जयशंकर प्रसाद आयुषी वर्मा नीलम कुमारी कंचनमाला शांति कुमारी कृष्णावती कुमारी, प्रमोद तिवारी मुनमुन पंडित आदि सैकड़ो प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे