डेहरी आन सोन(रोहतास)
काराकाट संसदीय क्षेत्र के एन डी ए प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार देर शाम डेहरी शहर में पांच किमी लंबा रोड शो किया । अंबेदकर चौक पर संविधान निर्माता भीम राव अंबेदकर की प्रतिमा पर नमन करने के बाद रोड शो शुरू किया ।इसके बाद डेहरी बाजार होते थाना चौक पहुंच जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।सिनेमा रोड ,पाली रोड होते स्टेशन रोड पहुंचे ।रोड शो के दौरान जगह फूल माला दे स्वागत किया ।उन्होंने स्टेशन रोड पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता सतेंद्र सिंह के आवास के पास नुक्कड़ सभा को संबोधित करते देव तुल्य जनता को नमन और वंदन किया।उन्होंने 2014 से 2019 के बीच इस क्षेत्र से सांसद व मंत्री बनने के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा की । उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री बनने के बाद संसदीय क्षेत्र के लगभग आठ हजार बच्चो का देश के विभिन्न राज्यों के विद्यालयों में नामांकन ,सासाराम केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का निर्माण और अपने संसदीय क्षेत्र के नवीनगर में केंद्रीय विद्यालय खोले गए।डालमियानगर में रेल कारखाना खोलने का कार्य शुरू हुआ ।पुराने कारखाने के कबाड़ को पुनर्मूल्यांकन करा नीलम कराया गया ।लेकिन मंत्रिमंडल से हटने के बाद रेल कारखाना नही लग सका ।2019 से 2024 के बीच कोई काम नही हुआ ।
उन्होंने कहा कि आपने आशीर्वाद दिया तो डालमियानगर में रेल कारखाना खुलेगा ।साथ ही लंबित पड़े सारे कार्य पूर्ण होंगे । रोड शो के दौरान स्टेशन रोड के मां दुर्गा मंदिर पहुंच आशीर्वाद लिया । कैनाल रोड पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिला जीत की शुभकामना दी ।
रोड शो के दौरान जगह जगह समर्थको ने शरबत और पानी वितरित किया । रोड शो में एन डी ए घटक दल के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे ।
एन डी ए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने किया रोड शो,मां दुर्गा का किया वंदन
Leave a comment