डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी आन सोन (रोहतास) काराकाट लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है। जहां इस बार काराकाट लोकसभा सबसे हाट सीट मानी जाती है। जहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रत्याशी प्रियंका चौधरी का मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा एवं इंडिया महा गठबंधन के माले उम्मीदवार राजाराम सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह से है। रविवार को निरंजन बिगहा वार्ड 38 में प्रियंका चौधरी ने इस बार चुनाव प्रचार में कहा कि मैं 13 प्रत्याशियों में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार एक कुंजी की तरह सबके बीच होकर भी मजबूत हूँ। मेरे साथ मेरे क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है। वर्तमान में नासरीगंज पश्चिमी की जिला पार्षद के पद पर हूँ। वहीं मैं इस बार काराकाट लोकसभा का चुनाव लड़ रही हूँ। मैं काराकाट लोकसभा के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहूंगी ।और जो मेरा मुद्दा है यहां के विकास को लेकर वह है कि हमारे क्षेत्र में आज तक कोई भी यूनिवर्सिटी नहीं है। यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाऊंगी। बच्चों को सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा दूंगी। इसके अलावा जो बच्चे खेल कूद में अच्छे हैं बड़े स्टेडियम का निर्माण करवाउंगी। रोजगार में आगे बढ़ाने के लिए माता बहनों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो बच्चे तकनीकी क्षेत्र में ज्ञान पाना चाहते हैं उनको कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध की जाएगी और 6 विधानसभा में एक-एक ऐसे फैक्ट्री का निर्माण होगा जिनमें लघु उद्योग हो जहां कम से कम दस हजार लोग रोजगार पा सके। इन सभी चीजों पर आगे चलकर अमल करूंगी।
ओवैसी ने चुनावी मैदान में इस बार मल्लाह समाज से प्रत्याशी प्रियंका चौधरी को अपने सबसे चर्चित चेहरों में से एक पर दांव खेला है। इस लोकसभा चुनाव में यंका चौधरी की हर तरफ चर्चा हो रही है। मौके पर गांधी चौधरी, विरसेन चौधरी, धिरज चौधरी,अमियावर मुखिया दुलारी देवी, राहुल खटिक, कुंदन सिंह, विरेंद्र शर्मा, अरविंद चौधरी, विमलेश सिंह शिला देवी, मराछो देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी सहीत अन्य लोग शामिल थे।
क्या काराकाट में सेंध लगा पाएंगी एआईएमआईएम प्रत्याशी प्रियंका चौधरी
Leave a comment