विजय कुमार पाठक, संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के तिअरा खुर्द एसएसबी कैंप के पास सामाजिक चेतना अभियान के दौरान ग्रामीणों को देश भक्ति फिल्म दिखाया गया। इसका उद्देश्य लोगों को देश के प्रति निष्ठावान करना था। इस फिल्म में नक्सलियों के खिलाफ काम करने वाले पारा मिलिट्री के कर्तव्य निष्ठा को दर्शाया गया। इस फिल्म के दृश्य में यह दिखाया गया कि कैसे पारा मिलिट्री नागरिकों के साथ मिलकर राष्ट्र और समाज के विकास करने में योगदान करती है।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने कहा कि एसएसबी आम लोगों के साथ मिलकर विकास के रास्ते तलाशने में मदद करती है। हमारा उद्देश्य मुख्यधारा से भटके लोगों को साथ में लाकर समाज के विकास के रास्ते को तलाशना और संवारना है। कमांडेंट ने कहा कि देश के संविधान से सभी को अपनी बातें रखने का मौका दिया है। लेकिन राष्ट्र के विकास की पहल के लिए जरुरी है सभी को साथ में लेकर चलना जरूरी है। मौके पर मुखिया नंदू यादव, अमित मिश्रा, चांद चौबे के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।