
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अकोढी़गोला थाना क्षेत्र के कौपा गांव में शराब के नशे में चूर शराबी ने गली में जा रही एक वृद्ध महिला को मार कर पक्की सड़क पर पटक दिया। जिससे वृद्ध महिला कुछ देर के लिए अचेत हो गिर पड़ी। वृद्ध की बेहोश देख शराबी फरार हो गया। कुछ देर बाद वृद्ध की होस आने पर अपने परिजनों को चिल्लाई। जिसके बाद परिजनों ने निजी क्लीनिक में इलाज़ कराई। पीड़िता स्वर्गीय विशेख सिंह की 80 वर्षीय पत्नी सरस्वती कुंवर ने अकोढी़गोला थाना में लिखित आवेदन देकर चार लोगों पर नामजत प्राथमिक की दर्ज कराई। और न्याय की गुहार लगाई है। सरस्वती कुंवर ने बताई की कौपा गांव निवासी स्वर्गीय हरिहर राय के 58 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह ने शराब के नशे में चूर होकर मेरे साथ मारपीट कर जानलेवा हमला कर रहे थे। वही मुझे बाल पड़कर पक्की सड़क पर पटक दिया। जिससे मैं कुछ देर के लिए अचेत हो गई। इन सभी बातों को लेकर मेरे परिवार जितेंद्र सिंह के दरवाजे पर पहुंची तो जितेंद्र सिंह के भाई प्रमोद सिंह एवं उनके लड़का चेतन सिंह एवं सोनू सिंह के द्वारा मेरे परिवार के साथ भी गाली गलौज तथा मारपीट की गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि वृद्ध महिला के साथ मारपीट का आवेदन प्राप्त हुआ है। चार लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज कार्रवाई की जा रही है।