
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। लोकसभा चुनाव को देखते हुए 23 और 24 मई को रोहतास जिले में बिहार के मुख्यमंत्री तथा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का आगमन हो रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 मई को रोहतास जिले में करहगर और 24 मई को नोखा में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 मई को 10:40 बजे करहगर के जगजीवन स्टेडियम में और 24 मई को 11:10 बजे नोखा के बाजार समिति के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह दौरा लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री के विचारों को जानने के बाद और उनके बातों को सुनने के बाद लोग केंद्र में एक मजबूत एनडीए सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रवक्ता अलख निरंजन ने रोहतास जिले की जनता से अनुरोध किया है कि वह बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री की बातों को सुनने के लिए सभा में उपस्थित हो।