डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं तथा प्रीपेड मीटर मे एक पुश बटन है, इससे जिन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होगी वहां के उपभोक्ता इसके जरिए मीटर को खुद ही री-कनेक्ट कर सकेंगे और उनकी बिजली आपूर्ति सुचारू रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की स्मार्ट मीटर हेतु बिजली खपत और बैलेंस की जानकारी के लिए अलग मोबाइल एप्प होगा। उपभोक्ता इस एप्प को मोबाइल में डाउनलोड करेंगे तथा बैलेंस समाप्त होने पर उपभोक्ता बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप के माध्यम से रिचार्ज करेंगे और मीटर को री-कनेक्ट करेंगे।
* पुश बटन का भी ऑप्शन
ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नॉन कम्युनिकेशन में जाने पर इसे री-कनेक्ट करने के लिए पुश बटन भी दिया है। पुश बटन को 10 सेकेंड तक दबाये रखने पर इंटरनल कमांड से मीटर री-कनेक्ट होगा। यदि जो भी उपभोक्ता के मीटर मे बैलेंस पॉजिटिव मे रहता है तो पुश बटन का ऑफर बचा रहता है।
•बिहार विद्युत आपूर्ति संहिता की धारा 8.2 एवं 8.6 (सी) के तहत की जा सकती है कार्रवाई
सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज द्वारा आगे बताया गया की बिहार राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अन्तर्गत् विद्युत उपभोक्ताओं के परिसर में अधिष्ठापित पुराने मीटर को नये स्मार्ट प्रीपेड मीटर से दरवाजे के मुख्य द्वार पर अधिष्ठापन करते हुए बदलना है। यह कार्य हमारे अधिकृत व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यों मे किसी भी उपभोक्ताओं के द्वारा बाधा उत्पन्न किया जाता है तो बिहार विद्युत आपूर्ति संहिता की धारा 8.2 एवं 8.6 (सी) के तहत्त कम्पनी हित में कर्तव्य निर्वहन का उल्लंघन मानते हुए परिसर की विद्युत आपूर्ति को बन्द करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने के विरूद्ध कानूनी कार्यवाई की जाएगी।