अकोढी़गोला। काराकाट लोक सभा क्षेत्र से भोजपुरी के पावर स्टार सह निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह का जय पवन तय पवन का नारा शुरु हो गया। पवन सिंह को लोग अब इस चुनावी महायुद्ध के हीरो कहने लगे हैं। पवन को चुनाव चिन्ह मिलते ही गुरूवार की रात करीब आठ बजे अकोढी़गोला प्रखंड क्षेत्र के प्रेम नगर हाई स्कूल के ठीक सामने एक मैरिज हॉल में कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय का उद्घाटन पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी व उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काट कर की। जहां हजारों समर्थकों ने पवन सिंह जिंदाबाद ,ज्योति सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। वही पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी व उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने लोगों को सम्बोधित की।वहीं प्रतीमा देवी ने सभी लोगो से पवन को वोट देकर जिताने की अपील की । उन्होंने कही कि पवन अब मेरा बेटा नहीं है अब आप सब का बेटा व भाई है। वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने कही की मेरे पति नेता नहीं है मेरे पति के एक एक काराकाट के समर्थक नेता हैं। कही काराकाट के लोगों पर मुझे गर्व है। इस मौके पर भोजपुरी के सुपरस्टार गायिका शिवानी सिंह, सोना सिंह सहित धर्मेंद्र चौधरी (मुखिया तेतराढ़), विरेन्द्र कुमार उर्फ बब्लू तिवारी (मुखिया मुडि़यार),राजू गुप्ता(वार्ड उपाध्यक्ष), डाक्टर अजय कुमार यादव, मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।