डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काराकाट संसदीय क्षेत्र के डेहरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई जनसभा को ऐतिहासिक बताया है। कहा है कि इससे साफ संकेत गया है कि काराकाट की जनता किसके साथ है। श्री गुप्ता ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महागठबंधन द्वारा कई तरह का भ्रम मतदाताओं के बीच में फैलाया जा रहा था लेकिन प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा तथा इसमें उमड़ी काराकाट के मतदाताओं की भीड़ ने साबित कर दिया है की काराकाट की जनता किसी भी भ्रम में नहीं आने वाली है और इस बार भी लगातार चौथी बार काराकाट संसदीय क्षेत्र पर एनडीए का कब्जा होगा और भारतीय जनता पार्टी और उसका गठबंधन 400 पार के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों को पूरे देश ने देखा है और पूरा देश उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है । यह बात प्रधानमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़ साफ बता रही थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह बात कह कर कि– ‘अपना एक भी वोट बेकार नहीं करें’, काराकाट की जनता को एक संदेश भी दे दिया है और काराकाट की जनता भी इस संदेश को समझती है। यहां एक भी वोट बेकार नहीं जाएगा।