
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाई गई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मध्य विद्यालय शिवगंज के छात्र और शिक्षक ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा बाल संसद के संयोजक शिक्षक प्रेमचंद प्रसाद एवं विद्यालय के वरीय शिक्षक सतीश कुमार के द्वारा बाल संसद के झीस कुमार, मृत्युंजय कुमार ,अमन कुमार गुप्ता नीरज कुमार के द्वारा ध्वनिक विस्तारक यंत्र का सहारा लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्य के लिए जिस कुमार एवं मृत्युंजय कुमार के द्वारा 35 काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से विनम्र आगरा किया गया कि आप 1 जून 2024 दिन शनिवार को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। तथा शत प्रतिशत मतदान कर काराकाट लोकसभा क्षेत्र का कीर्तिमान स्थापित करने की विनम्र आग्रह की गई।