
डिजिटल टीम, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के नबीनगर स्थित एनटीपीसी परिसर में 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया गया। पखवाड़े की शुरुआत परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर कराया। पखवाड़े के दौरान परियोजना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें परियोजना प्रमुख सहित हर विभाग के कर्मचारियों ने श्रमदान किया। इसी कड़ी में प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ विशेष जागरुकता अभियान चलाकर पूरे टाउनशिप में एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक लगाने की अपील की गई। इस दौरान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। पखवाड़ा का समापन विशेष जागरुकता रैली (वॉकथॉन) के साथ किया गया। जिसमें एनटीपीसी कर्मियों सहित सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। हस्ताक्षर अभियान में सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता के संकल्प और दायित्व को दोहराया।