
डेहरी आन सोन
जिले में सातवे चरण में चुनाव कराने आए एक होमगार्ड जवान और स्थानीय महिला कालेज के आदेशपाल की मौत विभिन्न बीमारी और गर्मी का कारण हो गई । एसपी विनीत कुमार के अनुसार चुनाव अवधि के चार दिनों के दौरान अब तक छह सुरक्षा कर्मियो की मौत हो गई है । आज जिला बल के गृह रक्षक सासाराम मुफस्सिल थाना के कोनार गांव निवासी कपिल कांत निराला की मौत हो गई ।इसको ले मृत सुरक्षा कर्मियो की संख्या छह हो गई है ।उन्होंने चुनाव अवधि के दौरान मौत होने वाले पुलिस कर्मियों के निधन पर दुख जताया है । कहा है कि मृत जवानों को स्वजनो के साथ इस घड़ी में रोहतास पुलिस खड़ी है।
वही डालमियानगर के असरफी लाल हाता में किराए के मकान में रह रहे स्थानीय महिला कालेज के आदेशपाल श्री लाल प्रसाद की मौत हो गई ।वह 30 मई को करगहर में चुनाव ड्यूटी योगदान कर यहां लौटा था।उम्मीद है उसी रात उसकी हॉट वेव से मौत हो गई ।एक जून को शव के महकने पर पड़ोसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।पुलिस के सामने दरवाजा तोड़ उसके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।शव का रविवार को यहां अंतिम संस्कार किया गया । कालेज प्राचार्य दिग्विजय सिंह ने आदेशपाल की मौत पर दुख जताया है । कहा है कि वे एक कर्तव्य के प्रति समर्पित थे।उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में कालेज परिवार इनके परिवार के साथ इस शोक के क्षण में खड़ी है ।