
डेहरी आन सोन। रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के डेहरी रोहतास मार्ग पर शंकरपुर गांव के दुखहरनी मंदिर के पास रविवार दोपहर तेज गति से आ रहे कार चालक ने पैदल सड़क पार कर रहे ग्रामीण को रौंदा दिया जिससे मौत हो गई । घटना के बाद भागने के क्रम कार ने दो बाइक में टक्कर मार दी ।जिससे दो बाइक सवार घायल हो गए। दोनो का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है ।घटना के बाद स्वजनो में कोहराम मच गया । पुलिस के अनुसार शंकरपुर निवासी ग्रामीण सुनील कुमार यादव (40) घर से दुखहरनी मंदिर के पास पान खाने दुकान पर जा रहे थे ।तभी रोहतास की ओर से आ रहे कार संख्या जे एच 05 एयू 5636 के चालक ने ग्रामीण को रौंद दिया ।ग्रामीणों ने पीछा किया तो कार चालक ने दो बाइक में टक्कर मार दी ।जिसमे दो बाइक सवार घायल हो गए । टक्कर से बाद बाइक बी आर 24एफ 7413 कार में फंस गई । कार चालक कार छोड़ भाग गए ।घायलों को डॉ बिरेंद्र कुमार सिंह के अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया है ।पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है ।पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है । घटना के बाद शंकरपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है ।स्वजनो में कोहराम मच गया है ।मृतक सुनील के पत्नी समेत एक पुत्र व एक पुत्री है ।