
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। ओवरलोड बालू लदे वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने में जिला प्रशासन और पुलिस के दावे पूरी तरह फेल है । रात के अंधेरे में ओवरलोड बालू लगे ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है । यह काम रात में होता है ताकि प्रशासन की नजर से दूर रहे नहीं तो ओवरलोडिंग में जुर्माना के अलावा वाहन को जप्त भी किया जा सकता है। डालमिया नगर के मकराईन रोड से लेकर डालमिया नगर थाने के फील्ड तक ओवरलोड गाड़ियो का काफिला दिन के उजाले में भी नजर आ जाएंगी। लेकिन डालमियानगर थाने की मेहरबानी के कारण इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। नो एंट्री के कारण दिनभर वहां आराम से सुरक्षित क्षेत्र समझकर खड़े रहते हैं नो एंट्री समाप्त होते ही ओवरलोड बालू लगे ट्रैकों का संचालन रात भर चलता रहता है। लेकिन प्रशासन की कार्रवाई ओवरलोड के खिलाफ नहीं होती। कुछ दिनों बाद बरसात शुरू होगी लेकिन बरसात से पहले बालू व्यवसाय चाहते हैं कि सोन से जितना बालू निकाला जा सके उतना निकाल ले यही कारण है कि इन दोनों बालू निकासी का काम बढ़ गया है। इसी में ओवरलोड बालू निकासी गाड़ियों का संख्या भी बढ़ गई है। नियमों को ताख पर पर रखकर बालू लदी गाड़ी से टपकती पानी को लेकर सड़क पर उतर जाती है। इस और भी प्रशासन की ध्यान नहीं है जिससे सड़क भी खराब हो रही है। प्रशासन की मेहरबानी के कारण रोज ओवरलोड बालू लगा ट्रक अपने मंजिल तक पहुंच रहे हैं जिससे बिहार सरकार के राजस्व को भी बालू व्यवसाय चूना लगा रहे हैं कई बालू ट्रक का चलान भी नहीं रहता है।
स्थानीय लोगों का हो रहा है परेशानी
डालमिया नगर थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रकों के संचालन से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है रोज हजारों वाहन गुजरने के कारण पर्यावरण दूषित हो चुका है ट्रक के चलने के कारण धूल उड़ता है जिससे आने-जाने वाले छोटे वाहन चालकों और पैदल जाने वाले लोगों के आंखों में धूल पढ़ने से उनका काफी परेशानी होती है इसकी शिकायत कई बार थाने में की गई है लेकिन थाने की मेहरबानी के कारण ना तो ओवरलोड ट्रक निकलने पर रोक लगाकर कार्रवाई की गई ना ही प्रदूषण के रोकने के लिए कोई उपाय किया गया।
निजी रास्ता से गुजरते हैं वाहन
डालमिया नगर और रेलवे की निजी भूमि सड़क से होकर रोज प्रतिदिन हजारों ओवरलोडिंग वाहन इन सड़कों से गुजरता है लगभग 1 वर्ष से यह नया मार्ग बालू माफिया द्वारा बनाया गया है ताकि वहां जल्द से जल्द अपने राष्ट्रीय मार्ग पर पहुंच सके स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर चलने वाले वाहन के विरोध जिला प्रशासन के साथ-साथ स् शिकायत की है लेकिन इस पर आज तक रोक लगाने में प्रशासन नाकामयाब रही ।
