डिजिटल टीम, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के नबीनगर स्थित एनटीपीसी परिसर में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया। 16 मई को 40 बालिका प्रतिभागियों के साथ इस अभियान की शुरुआत हुई थी। एनटीपीसी के नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत हर साल इसका आयोजन किया जाता है। इस साल बारुण और नबीनगर ब्लॉक के 21 स्कूलों के प्रतिभागी शामिल रहे। समापन कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उनके परिवारजनों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बच्चियों को सशक्त बनाना है। जिससे वो अपने परिवार और गांव के साथ साथ समाज में सकारात्मक बदलाव ला सके। इस दौरान प्रतिभागियों ने कला औऱ योग सहित अन्य कार्यक्रम में भाग लिया और मनमोहक प्रस्तुति दी। अभियान के दौरान बालिकाओं को गणित, अंग्रेजी, हिंदी आदि विषयों के साथ साथ कम्प्यूटर, कराटे, योग और अन्य प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा राखी सामंता, आई श्रीनिवास, आरपी अग्रवाल, एके त्रिपाठी, सीआईएसएफ के डीसी राघवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।