
डेहरी आन सोन :
अपराधियो व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडो के 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है । एसपी विनीत कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में चोरी , एन ,वारंटी व शराब तस्कर शामिल है । शराब तस्करों के पास से 151 लीटर देशी शराब ,दो ट्रैक्टर बरामद किया। जिले में पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को चलाए गए अभियान में 90 हजार 500 रुपए जुर्माना की वसूली की गई ।
वहीं, इंद्रपुरी थाना के शिवपुरी कॉलोनी से अज्ञात अपराधियो ने एन टी पी सी कर्मी ओम प्रकाश कुमार की बाइक बी आर 24 एस 9509 चोरी कर ली ।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है । दरिहट थाना के बेरकप गांव में नरेंद्र सिंह उनकी पत्नी को उसी गांव के अरुण कुमार समेत चार लोगो ने लाठी डंडे से पिटाई कर जख्मी कर दिया।पुलिस के अनुसार पुराने विवाद में दर्ज प्राथमिकी को वापस करने को ले मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया ।
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
