
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा द्वारा आयोजित की जा रही स्नातक सेमेस्टर 2, सत्र 2023 – 27 सीबीसीएस पाठ्यक्रम की 19/06/24, 20/06/24 एवं 21/06/24 को आयोजित होने वाली दोनों पालियों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं । इस संबंध में वीकेएसयू आरा के परीक्षा नियंत्रक अनवर इमाम द्वारा पत्र जारी कर सभी केंद्र अधीक्षक तथा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य को जानकारी दी गई है। इस संबंध में राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 19/06/2024 से आगे होने वाली दोनों पालियों की परीक्षाएं मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति तथा बढ़ते तापमान को देखते हुए बुधवार 19/06/2024 से होने वाली आगामी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। वहीं 19 जून की स्थगित परीक्षाएं अब 26/06/24 को 20/06/24की 27/06/24 को तथा 21/06/ 2024 की परीक्षाएं 28/06/2024 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पूर्व समयअनुसार संपन्न होगी।