
डेहरी आन सोन (रोहतास)नए अपराधिक कानून को लेकर स्थानीय सिकारिया स्थित जेम्स स्कुल सभागार में नए अपराधिक कानून पर में ट्रेनिंग तृतीय सत्र मंगलवार को शुरू हुआ ।शुभारंभ शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने किया। डीआईजी ने बताया कि तीसरे सत्र में नए अपराधिक कानून के तहत डिजिटल अनुसंधान , एफ एस एल और सी सी टी एन के विषय पर चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि एक जुलाई से लागू होने वाले नए अपराधिक कानून की आन लाइन तीसरे चरण का प्रशिक्षण जिले के साक्षर सिपाही से लेकर एसपी तक शामिल हुए ।उन्होंने बताया कि प्रथम सत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा का अवलोकन कराते हुए उसके परिभाषा,अभियोजन , सम्मन ,वारंट, कुर्की, व निवारक कार्य की जानकारी दी गई ।जबकि दूसरे सत्र में भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के अधीन इलेक्ट्रोनिक अभिलेख के साथ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के बारे में जानकारी दिया। एसपी विनीत कुमार के अनुसार कहा है कि आने वाले समय में सभी कार्य आन लाइन होने के कारण सभी पुलिस अधिकारी कंप्यूटर पर भी ध्यान दे।नए अपराधिक कानून में पुलिस पर बड़ी जिम्मेवारी बढ़ने वाली है ।