
डेहरी आन सोन (रोहतास) डेहरी थाना क्षेत्र के ऐनीकट स्थित मां लखपति पार्क में पुलिस ने निल कोठी के रहने वाले स्व मुनिर अंसारी का 40 वर्षीय पुत्र निजाम अंसारी शव बरामद किया है। शव मिलने से झारखंडी मंदिर के आसपास इलाके में सनसनी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार पैंथर राजु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई है। मृतक निजाम अंसारी निलकोठी मुहल्ला का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सासाराम सदर अस्पताल स्वजनों के साथ भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर संतोष राम ने बताया कि मौत कैसे हुई, इस बात का पता अभी नहीं चल सका है। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होने की बात कही। बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया है जो दो-तीन पहले से इसी क्षेत्र में घूमता हुआ देखा गया था। संभवत: इसकी मौत भीषण गर्मी में हीटस्ट्रोक से हुई हो।