
डिजिटल टीम, डेहरी। डेहरी में भारतीय जनता पार्टी के ने जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष अशोक सोनी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष य सुशील चंद्रवंशी ने डाक्टर मुखर्जी के तैल्य चित्र पर पुष्प की वर्षा के साथ माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक बहुआमी व्यक्तित्व के स्वामी ही नहीं एक महान शिक्षावादी,देशभक्त, राजनेता, सांसद अदम्य साहस के धनी और मानवतावादी व्यक्तियों में से एक थे। राष्ट्रवादी महापुरुष के विचारों में संपूर्ण भारत दिखता था। वह संपूर्ण भारत को एक रूप में मानते थे साथ ही डॉक्टर मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे की सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं इसलिए धर्म के आधार पर विभाजन के कट्टर विरोधी भी थे। वे मानते थे कि आध्यात्मिक सत्य है कि हम सब एक हैं और हम में कोई अंतर नहीं है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, प्रकाश गोस्वामी, प्रोफेसर कन्हैया सिंह, राजीव सिंह, कुंवर, रवि शंकर राय, प्रभात शेखर, दिग्विजय उपाध्याय, अरुण कुमार , पप्पू,नगर मंत्री रवि शर्मा, विजय पासवान, अमित गुप्ता, शोभा सिंह मौजूद थे।