
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन डॉ प्रेम कुमार द्वारा रोहतास जिला का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा रोहतास वन प्रमंडल के पदाधिकारी के साथ विभागीय समीक्षा के साथ साथ रोहतास जिला के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया। माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार के कर कमलों एवं निदेश के आलोक में राज्य के सभी वन प्रमंडल द्वारा पांच वर्षीय विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया था। माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी के द्वारा रोहतास वन प्रमंडल का पांच वर्षीय विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन किया गया। साथ ही बैठक में माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी ने पर्यावरण सुरक्षा और हरियाली पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित करते हुए सूचित किया कि रोहतास वन प्रमंडल के अंतर्गत इस वर्ष वन विभाग के द्वारा लगभग 4 लाख पौधों का वनरोपण किया जाएगा साथ ही कृषि वानिकी योजना में 1.5 लाख पौधो का व्रक्षारोपण किया जाएगा। रोहतास जिला में जीविका दीदी के माध्यम से 2 लाख पौधा लगाया जाएगा। इसके अलावा संस्थान, एनजीओ को 50 हजार पौधा वितरण किया जाएगा। माननीय मंत्री जी डॉ प्रेम कुमार के कर कमलों के माध्यम से मां तुतला भवानी में 92mtr का box culvert का उदघाटन किया गया। यह box culvert मां तुतला भवानी के जाने वाले रास्ते में ट्रैफिक की समस्या को दूर करेगा। माननीय मंत्री जी डॉ प्रेम कुमार के द्वारा रोहतास जिला में इको पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावना पर पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए बताया कि रोहतास जिला में इस वर्ष मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल का विकास की योजना पर कार्य किया जाएगा, शहीद संजय सिंह इको पार्क को एक urban green space के रूप मे विकसित किया जाएगा, गुप्ताधाम धार्मिक स्थल पर पर्यटन की सुविधा हेतु कार्य किया जाएगा, साथ ही नेहरू पार्क और एनिकट पार्क का उन्नयन कार्य करते हुए विकसित किया जाएगा। इन सभी इको टूरिज्म को विकसित करने के संबंध मे माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया की उक्त कार्य के लिए प्रस्ताव विभाग मे जल्द समर्पित किया जाय। अंत में माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार जी ने पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण, अधिक मात्रा मे वनरोपण, पानी के संरक्षण को महत्व देने एवं सभी की भागीदारी के लिए सभी लोगो, जनप्रतिनिधि गण इत्यादि से अपील किया।
