डिजिटल टीम, नई दिल्ली। इंद्रपूरी जलाशय परियोजना पूर्ववर्ती नाम कदवन जलाशय के निर्माण के बिना शाहाबाद और मगध इलाके के किसानों के चेहरे पर मुस्कान नहीं आ सकती। बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलराम मिश्रा ने कहा कि इसके लिए डबल इंजन की सरकार दिन रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की इस समस्या के निपटारे कि लिए उन्होंने बिहार के सांसद और केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण निषाद से राजधानी दिल्ली में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दुर्गावती जलाशय परियोजना के शुरू होने में आ रही बाधा को दूर करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि संबंधित मंत्री ने इस मामले में उचित पहल का आश्वासन दिया है। बीजेपी नेता का कहना है कि बिहार के शाहाबाद और मगध इलाके के किसानों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए जलाशय निर्माण जरूरी है। साल 1989 में अविभाजित बिहार के कदवन में इसका शिलान्यायास किया गया था। वर्तमान में बिहार के 10 जिलों के किसान जल संकट से जुझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से यूपी और मध्य प्रदेश के वाणसागर और रिहंद पर बिहार की निर्भरता कम होगी। जल संचय से 22 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी। प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी नेता राजू गुप्ता, संजय केवट सहित अन्य मौजूद थे।