
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। मिस्टर बिहार क्लासिक एवं रोहतास जिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन शहर के अब्दुल क्यूम अंसारी नगर सभागार में किया गया। इस प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश के 24 जिलों से करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकेश साहनी, पूर्व मंत्री बिहार, पीके सिंह ज्वाइंट कमिश्नर दिल्ली पुलिस,राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गुड्डू चंद्रवंशी सहित अन्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन रोहतास जिला बॉडी विल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के द्वारा किया गया था।
इस प्रतियोगिता में अभय कुमार सुन्दर अध्यक्ष एनबीइएफए, गुन्जेश झा उपाध्यक्ष, अजय कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, विजय कुमार सचिव, रविशंकर पंडा महासचिव झारखंड बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन, उपेन्द्र कुमार संयुक्त सचिव, सुनील कुमार, सुरज भानु गुप्ता, मुकुल कुमार चौधरी, चंदन कुमार,प्रकाश केशरी, अर्चना गुप्ता,लल्लू चौधरी,भरत चौधरी,अंबर राज, अजय कुमार, राजद नगर अध्यक्ष धनंजय यादव आदि उपस्थित थे। रोहतास जिला बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेश एसोशिएशन के सचिव संजय चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि देर रात परिणाम की घोषणा और शील्ड का वितरण होगा।