डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। भाजपा नगर अध्यक्ष अशोक सोनी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत एनिकट झारखंडी मंदिर परिसर में शनिवार को पौधारोपण किया गया। आम लोगों से भी पौधारोपण करने की अपील की।भाजपा के जिला महामंत्री प्यारे लाल ओझा ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण हेतु इस महा अभियान में सभी जनों का सहयोग जरूरी है । हर एक व्यक्ति एक-एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाए और उसकी देख भाल भी करे । मौके पर प्रकाश गोस्वामी, कुअर सिह, रविशंकर राय, प्रभात शेखर सिंह, अरुण सिंह, अश्विनी कुमार आदि मौजूद थे।