भभूआ (कैमूर) उत्पाद विभाग पुलिस ने शनिवार दोपहर एनएच 2 पर कुल्हाड़ियां मोड़ के पास जांच के दौरान अवैध शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से बिहार सरकार लिखी इनोवा कार सहित अवैध शराब की 33 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को जेल भेज दिया है। भभुआं उत्पाद विभाग के एसआई ओम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार युवक शातिर किस्म का तस्कर हैं। जो पुलिस को भ्रमित करने के लिए गाड़ी पर बिहार सरकार लिखवा रखा है ताकि चेकिंग के दौरान उन्हें कोई ना रोके। इसके लिए बरामद इनोवा की गाड़ी पर बिहार सरकार लिखवा रखा है। एसआई ओमप्रकाश के मुताबिक, एनएच 2 स्थित कुलहरिया मोड़ पर शनिवार दोपहर अपनी टीम शैलेश कुमार, रोशन कुमार एवं राजकुमार तथा अन्य सदस्यों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश की ओर से जा रही तेज रफ्तार इनोवा को जांच के लिए रोका गया जिस पर बिहार सरकार लिखा हुआ था। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब से भरी ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 9 पेटीयां, रेड लेबल की 9 पेटीयां एवं रॉयल स्टैग 750 एमएल की 15 पेटियां बरामद हुईं। टोटल शराब की मात्रा 297 लीटर है। गिरफ्तार तस्कर वैशाली जिला का महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपूरा गांव निवासी रामनरेश प्रसाद गुप्ता का 26 वर्षीय पुत्र राकेश रोशन है। गिरफ्तार तस्कर पर उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।