
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंआ नहर पुल के पास पैर धोने के क्रम में शनिवार की शाम में चार स्कूली छात्राएं डूब गईं। चारों छात्राएं धुंआ गांव की ही रहने वाली हैं। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल से अपने गांव लौटने के क्रम में धुंआ पुल के पास चारों छात्राएं चप्पल खोल कर नहर में गई थीं, इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण सभी नहर के तेज बहाव में बह गईं। वार्ड पार्षद जितेंद्र नटराज के अनुसार डूबने वाली छात्राओं में धुंआ गांव निवासी मुन्ना यादव की दो पुत्री 12 वर्षीय विपाशा कुमारी व 14 वर्षीया बिट्टू कुमारी, पूर्णवासी यादव की पुत्री 13 वर्षीय पूजा कुमारी व धनजी यादव की पुत्री 12 वर्षीय रिमझिम कुमारी शामिल हैं। सभी छात्राएं सात व आठ वर्ग की छात्राएं हैं। घटनास्थल पर नहर पुल के पास उक्त छात्राओं का चप्पल भी मिला है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण गोताखोर के साथ नहर पर जुट गए हैं। पानी में डूबी छात्राओं की तलाश की जा रही है। नहर में पानी का प्रवाह काफी तेज होने के चलते छात्राओं की तलाश करने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पानी के प्रवाह को कम करने के लिए नहर गेट बंद करने की कवायद चल रही है।