
डिजिटल टीम, सासाराम (रोहतास) रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट थाना क्षेत्र के तिरासी बिगहा गांव में एक विवाहिता की हत्या करने पर विवाहिता के पिता ने पति सहित छः लोगों को आरोपी बनाया है। मृतका इंद्रपुरी थाना व गांव निवासी विमल किशोर सिंह का 25 वर्षीय बेटी मीरा कुमारी बताया जाता है। हत्या के मामले में विवाहिता के पिता विमल किशोर सिंह के बयान पर एफआरआई दर्ज किया गया है। बताया है कि मेरी बेटी की शादी 13 फरवरी 2024 को हिन्दू रीति रिवाज से किया था। दहेज के लिए दो लाख रुपये की मांग और किया जा रहा था जिसको लेकर मेरी बेटी को गला दबाकर हत्या कर दिया गया। हत्या के मामले में तिरासी बिगहा निवासी सोनू कुमार, बिरेन्द्र कुमार, अनील कुमार सिंह सहित छः को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि हत्या के मामले में छः को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।