![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-5.42.34-PM-2.jpeg?fit=761%2C768&ssl=1)
डिजिटल टीम, औरंगाबाद। अनियंत्रित ऑटो ने 65 वर्षीय एक व्यक्ति को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के समीप एनएच 139 पर की हैं। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही भलुआरा गांव निवासी इंद्रदेव यादव के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि इंद्रदेव यादव बुधवार की दोपहर गंगटी गांव में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित ऑटो ने उन्हें रौंद दिया। घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन पहुंचे। तब तक ऑटो चालक फरार हो गया।इसके बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। वहीं पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से परिजनों एवं आसपास के लोगों में शोक व्याप्त है। घटना की जानकारी पाकर सदर अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि घटना काफी दुखद हैं। इस दुःख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही है।
![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-24-at-7.24.03-PM-1.jpeg?fit=734%2C722&ssl=1)