
डिजिटल टीम, पटना। बिहार में आज यानि गुरुवार, 11 जुलाई को अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी और बेहद भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 जुलाई को बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। वहीं, शुक्रवार को बहुत भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गुरुवार को बिहार में 115.5-204.4 मिमी बारिश होने की संभावना है। जबकि 1 जून से 10 जुलाई तक सिर्फ 238.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि नेपाल में भारी बारिश के कारण इस समय बिहार में नदियां उफान पर हैं और अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
बिहार में 11 जुलाई के मौसम की बात करें तो पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, , सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंजबक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई लखीसराय और मुंगेर में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है।आपको बता दें कि पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण और शिवहर में रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। बिहार के पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि येलो अलर्ट जारी कर कहा गया है कि राज्य के दक्षिण-मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।