
कोचस रोहतास ।
कोचस पुलिस ने मोहनिया रोड से एक 13 वर्षीय नाबालिक को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे से उठाकर अस्पताल पहुंचाया है । किशोरी बाजार की ही रहने वाली है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि एक किशोरी सड़क दुर्घटना में घायल होकर बेहोश हो गई है। सत्यापन पर पहुंची पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसके एक पैर में एक हाथ की हड्डी टूटने का हवाला देते हुए उसे बेहोशी की हालत में सामुदायिक अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया । पुलिस ने उसका बयान लेने की भरपूर कोशिश किया लेकिन वह नशे की हालत में थी जिससे वह बोल नहीं पा रही थी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि उसकी बड़ी बहन ने कहा है कि उसे चार लोग जबरा अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किए हैं । हालांकि मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उसका बयान दर्ज करने के साथ-साथ मेडिकल कराया जा रहा है । थाना अध्यक्ष ने बताया कि जख्मी होश में आने के बाद बताया कि उसे नकाब बंदे लोगों के द्वारा सुनसान जगह में ले जाकर फेंक दिया गया है ।उसके साथ क्या हुआ है वह नहीं जानती । थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद चौक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद ली जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कर उनके हवाले किया जाएगा।