
सासाराम (रोहतास) अवधूत भगवान राम महाविद्यालय में सोमवार को शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया। बैठक में स्थानापन्न प्रभारी अजय कुमार सिंह ने प्राचार्य कक्ष में अपना प्रभार सौंप दिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल कायम करने हेतु समय से बायोमेट्रिक लगाना, अनुशासन तथा कॉलेज का आय बढ़ाने पर जोर दिया। कॉलेज का आय बढ़ने पर महाविद्यालय कर्मियों का वेतन में भी समयानुसार बढ़ोतरी किया जाएगा। विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश पर सेमेस्टर परीक्षा एवं प्रैक्टिकल समय पर कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र में नामांकित बच्चों को मैं खुद कक्षा का संचालन करूंगा। बैठक के बाद समाजसेवी इं पुलकित सिंह के भेंट किए हुए पौधे का महाविद्यालय कर्मियों के सहयोग से प्राचार्य ने रोपण किया। बैठक में देव मुनि कुमारी, अनिल कुमार सिंह, बबन सिंह, रजनीश कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार, सुधीर कुमार गुप्ता, मोहम्मद एहतेशामुद्दीन, रश्मि राज, डॉ रेनू बाला, सुधीर कुमार सिंह, शाइस्ता नाज, रोबिन कुमार, हरेंद्र सिंह, शंकर दयाल सिंह, श्री प्रकाश सिंह, साधना कुमारी, सुगंधा कुमारी, धनंजय शेखर, सुरेंद्र सिंह, राजीव कुमार, शशि कुमार, दुर्गेश कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।