
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिक्रमगंज शहर के सासाराम रोड स्थित शिव ग्रैंड होटल में शराब पार्टी करने के लिए जमा 23 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौके पर दो 315 बोर के राइफल, छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जबकि काले रंग के तीन स्कार्पियो और एक फॉर्चूनर जब्त किया गया है। पुलिस इनलोगों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये सभी किस उद्देश्य से जाम हुए थे। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि होटल मालिक के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोरौना निवासी मनीष कुमार मिश्र, दुर्गाडीह निवासी अमित कुमार चौबे और मठिया निवासी धनजी सिंह को नशे की स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। जबकि गाजीपुर निवासी अजित कुमार सिंह के पास से यूपी का लाइसेंसी राइफल और बुल्लू राम के पास जम्मू कश्मीर का लाइसेंसी राइफल बरामद हुआ। अजित ने जिला में इंट्री नहीं कराया था। वहीं बुल्लू राम ने अपने गृह जिला में भी इंट्री नहीं कराया है। इनलोगों के विरुद्ध लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन का आरोप है। इनके अलावा मानपुर निवासी चंद्रभूषण राय उर्फ गुड्डू राय, मीरजापुर जिला के कछवां थाना क्षेत्र के हरसीपुर के जितेन्द्र सेठ पिता राजेश सेठ, चुनार थाना क्षेत्र के पयागपुर निवासी अरविन्द कुमार साव पिता रामसुरत साव, आजमगढ़ जिला के अहिरौली थाना क्षेत्र के पूरबपट्टी के सुनिल कुमार राय पिता प्रेमचन्द्र राय, मेननगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी राजेन्द्र कुमार पिता धर्मेन्द्र कुमार, गाजीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी निवासी बुल्लु राम पिता स्व० रामाशंकर राम, विष्णु थाना क्षेत्र के गुलालसराय के अजित कुमार सिंह पिता महातीम सिंह, बनारस जिला के सारनाथ के राहुल शर्मा पिता राकेश शर्मा, कृष्णा पिता श्री बैध, मीरजापुर जिला के चुनार थाना क्षेत्र के मगहारा के शैलेन्द्र मोहन कश्यप पिता चन्द्रमोहन कश्यप, बनारस जिला के मारूडीह के विवेक कुमार पिता संत राम प्रसाद, अमित तिवारी पिता रामजी तिवारी, रोहनिया थाना क्षेत्र के बिरभानपुर के विरेन्द्र कुमार पिता तेजबहादुर, मीरजापुर थाना चुनार अराजी लाइन सुल्तानपुर के उमेश सहनी उर्फ उमेश चन्द्र चौधरी पिता प्रभु, भदोही जिला के औराई थाना क्षेत्र के बाडीगांव के जनार्दन यादव पिता स्व० राजबलि यादव, रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के भवाडीह के जितेन्द्र पाठक पिता स्व० प्रसिद्ध पाठक, चंदौली जिला के मुगलसराय थाना क्षेत्र के लोहरा के सुनिल यादव पिता जमन यादव, मीरजापुर जिला के चुनार थाना के अदलपुरा के अमित सिंह पिता राजेन्द्र सिंह, बनारस जिला के चौबेपुर थाना क्षेत्र के टेकुरी के सर्वेश रघुवंशी पिता विरेन्द्र प्रताप सिंह, मीरजापुर जिला के चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरा के निरज कुमार यादव पिता रामराज यादव शामिल हैं। सभी गिरफ्तार लोगों को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
