
सासाराम (रोहतास) भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह ने चेनारी विधानसभा अन्तर्गत सासाराम नगर निगम के कुमहऊ की जर्जर सड़क की मरमम्मती के लिए विधान पार्षद श्रीमती निवेदिता सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने श्रीमति से आग्रह करते हुए कहा कि ये सड़क पार्टी कार्यालय के समीप है। कुमहऊ की आबादी लगभग चार हजार है। श्रीमति निवेदिता सिंह ने आश्वासन देते सड़क निर्माण के किए आश्वाशन देते हुए उन्होंने कहा की विकाश मेरी पहली प्राथमिकता है। हर संभव सड़क के निर्माण के लिए आश्वाशन दिया। ग्रामीण शिक्षक प्रमोद सिंह ने कहा कि एनएच से सटे हुए सड़क ट्रैकों के ओवर लोड व टोल टैक्स बचाने के लिए ओवरलोड ट्रक का परिचालन से सड़क की जर्जर स्थिति हो गई। श्रीमति निवेदिता सिंह के आश्वासन से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। मौके पर ध्रुप सिंह, मोहन सिंह, बुलेट सिंह, मंगल सिंह, पूर्व मुखिया अरविंद तिवारी, पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह, मम्मी सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।