
सासाराम (रोहतास) मोहर्रम के मौके पर लगातार 15 साल से सबील नवजवान कमिटी सासाराम 9 मोहर्रम को कुरानखानी इमाम हुसैन कि याद में और मोहर्रम की 10 तारिख को सुबह से शाम तक खिचड़ा बनाकर लंगर तकसीम किया जाता है, और मोहर्रम के 11तारीख़ को जीतनी भी ताजिया पहलाम के लिए करबला की जानिब जाती है, उन सभी मुहल्ले के खलीफाओ को हार पहनाकर और अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर हौसला अफजाई बहुत ही गर्मजोशी से सबील नवजवान कमिटी के लोगो द्वारा किया जाता है,, कमिटी के सदर मो शाहिद और मो जावेद सेक्रेटरी और खजांची मो रिंकू और मेम्बर मो आरिफ, मो सुलतान, , मो सद्दाम, मो तुफैल, मो कलाम, मो इफ्तेखार, मो छोटू और मो इस्तेयाक ने सासाराम शहरवासियों और ज़िला प्रशासन का खैरमकदम किया। इस कमिटी का चर्चा पूरे शहर में हो रहा लोग बहुत सराहना कर रहे हैं। एक तरफ जहां मोहर्रम कमिटी के मंच पर लोग बाहर के नजर आ रहे हैं। जिससे पूरे शहर में गलत मैसेज जा रहा है और लोगो का कहना है कि सबील नवजवान कमिटी का कार्य दिन प्रतिदिन सराहनीय हो रहा है।
