
सासाराम (रोहतास) जिला प्रोबेशन कार्यालय, सासाराम के द्वारा शनिवार को प्रोबेशन ऑफ ऑफेन्डर एक्ट- 1958 के आलोक में प्रोबेशन ऑफ ऑफेन्डर रूल 1959 के विविध प्रावधानो का प्रचार -प्रसार व जागरूकता हेतु एक कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार जैन के द्वारा की गई। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के सचिव सचिन कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रोहतास एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। उपस्थित जिला जज ने प्रोबेशन एक्ट के प्रावधानों को लागू करने हेतु ऐसे प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रोहतास, ए डी जे-1, ए डी जे-2 तथा प्रभारी प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, प्रोबेशन पदाधिकारी चन्द्रकानत मणि तथा प्रोबेशन पदाधिकारी श्रीमती बन्दना कुमारी की उपस्थिति रहीं।
