डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय कुमार सिंह ने शहाबाद व मगध क्षेत्र के आधा दर्जन विधायकों को मंगलवार को पत्र सौंप कदवन जलाशय परिवर्तित नाम इंद्रपुरी जलाशय निर्माण कार्य पूर्ण कराने को ले विधानसभा में आवाज़ उठाने की गुहार लगाई।जिस पर विधायकों ने जनहित के मुद्दे को विधानसभा में सरकार के समक्ष गम्भीरता से रखने का आश्वासन दिया। लोहिया विचार मंच के संयोजक द्वारा शहाबाद व मगध क्षेत्र के जिन जिन विधायकों से पटना में मुलाकात कर पत्र सौपा है उसमें पूर्व मंत्री सह नोखा विधायक अनिता देवी,डिहरी विधायक फतेह बहादुर, काराकाट विधायक अरुण कुमार, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम,घोषी विधायक रामबली सिह तथा आलोक मेहता का नाम शामिल हैं। विधायक को दिए गए पत्र में कहा गया है कि इंद्रपुरी जलाशय परियोजना का निर्माण न होने के चलते सोन नहर को 9000 क्यूसेक ही पानी मिल पा रहा है। उक्त परियोजना का निर्माण हो गया तो नहरो को 27हजार क्यूसेक पानी मिलने लगेगा।जिससे शहाबाद व मगध का क्षेत्र अकाल सुखाड से मुक्त हो जाएगा । बावजूद भी सरकार चुप है। इंद्रपुरी जलाशय परियोजना का निर्माण हो जाने से इन क्षेत्रों के नहरों को पर्याप्त मात्रा पानी मिलने लगेगा। मालूम हो कि लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय कुमार सिंह ने इससे पूर्व भी शहाबाद व मगध परिक्षेत्र का दौरा कर इस लड़ाई को लड़ते चले आ रहे हैं। संयोजक संजय ने कहा कि जब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होगा मेरी लड़ाई जारी रहेगी। एक तरफ सरकार किसानों की आय बढ़ाने की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ सन 1989मे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा कदवन जलाशय परियोजना की मंजूरी दिया गया था । लेकिन उनके बाद की सरकार जो पहल करना चाहिए वो नहीं कर पाई। जिससे यह अतिमहत्वपूर्ण योजना अधर में लटका हुआ है।जो बड़े ही शर्म की बात है।