
सासाराम (रोहतास) जिला प्रशासन व संत जोसेफ स्कूल में गठित भारत स्काउट एंड गाइड के संयुक्त तत्वाधान में 28 जुलाई 2024 रविवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर संस्था की प्रमुख मुहिम वृक्ष लगाए – जीवन बचाएं के तहत वृक्षारोपण सासाराम मुफस्सिल थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राैशन कुमार, संत जोसेफ स्कूल (निदेशक) सह भारत स्काउट एंड गाइड (उपसभापति) संतोष कुमार, जिला संगठन आयुक्त संजीत कुमार, इंस्पेक्टर चंद्र भूषण सिंह व भारत स्काउट एंड गाइड के छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण कर इस प्रकृति पर्व को मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष राैशन कुमार व स्कूल निदेशक संतोष कुमार द्वारा सभी विधार्थियों को पर्यावरण को शुद्ध बनाने व स्वच्छता की दिशा में कैसे हम अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।